Search

चाईबासा: सिविक एक्सन कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच बांटे जरूरी समान

Chaibasa: सीआरपीएफ की इको कंपनी 157 बटालियन बरकेला कैंप द्वारा शुक्रवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र पंडावीर में सिविक एक्सन कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों के ग्रामीणों के बीच जरूरी उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया.  कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के हेस्सा बांध तथा पंडावीर गांव के ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित हुए. उप कमाडेंट विनोद यादव व पंडावीर के मुंडा ने संयुक्त रूप से दोनों गांव के ग्रामीण महिला-पुरुष, बच्चे-बच्चियों के बीच स्कूल किट, स्कूल बैग,  कंबल, बर्तन, सोलरलाइट तथा रेडियो सेट का वितरण किया. इसे भी पढ़ें: PM">https://lagatar.in/17128-people-of-jharkhand-got-self-employment-in-10-years-in-pm-self-employment-generation-program/">PM

स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम में 10 साल में झारखंड के 17128 लोगों को मिला स्वरोजगार

ग्रामीण अपनी समस्‍या बताएं, निदान होगा: उप कमाडेंट

इस मौके पर उप कमाडेंट ने सभी ग्रामीणों को निर्भिकता के साथ रहने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें जानकारी देने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या होती है उसकी जानकारी देने पर उसका निदान किया जाएगा. सीआरपीएफ हमेशा ग्रामीणों के साथ खड़ी मिलेगी. इस मौके पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर बी सामन्ता,  मुफस्सिल थाना के सअनि सत्यम कुमार सहित बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान व ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:JAS">https://lagatar.in/as-notification-issued-the-posting-of-26-officers-of-the-fifth-batch-anjali-mehta-became-the-executive-magistrate-of-bundu/">JAS

: पांचवें बैच के प्रशिक्षणरत 26 अधिकारियों की पोस्टिंग की अधिसूचना जारी, अंजली मेहता बनी बुंडू की कार्यपालक दंडाधिकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp