Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान प्रमंडलीय मुख्यालय चाईबासा के कपड़ा व्यापारी दुर्गा पूजा में जिस तरह की उम्मीद लगाए हुए हैं, वह भी अब निराशा में बदलती दिख रही है. चाईबासा में लगभग 15 कपड़ों के बड़े व्यापारी हैं. अधिकतर दुकानदारों की मानें तो उनके यहां कर्मचारी और बिजली का भी खर्च नहीं निकल पा रहा है. हालांकि दुकानदार अब भी दुर्गा पूजा व दीवाली से ही उम्मीद लागए बैठे हैं, लेकिन जिस तरह से माहौल है, उससे निराशा ही नजर आ रही है. व्यापारियों का मानना है कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ा उसका असर अबतक बरकारार है. लोग ऑनलाइन शॉपिंग को अधिक महत्व दे रहे हैं. पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार ओझा का कहना है कि कोविड से पहले जिस तरह का बाजार था अब नहीं है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में फीटर ट्रेड के अनुदेशकों को मिला सर्टिफिकेट
महंगाई का असर अधिक दिख रहा : राजकुमार
पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार ओझा कहते हैं कि चाईबासा में उद्योग कारखाना नहीं होने के कारण यहां लोग अधिक पैसा खर्च नहीं कर पाते हैं. यहां पर अधिकतर नौकरीपेशा लोग निवास करते हैं. सरकारी व गैरसरकारी में काम करने वालों की आय का निश्चित स्रोत है. महंगाई का असर अधिक दिख रहा है. इस बार दुर्गा पूजा में हालत खस्ता ही रहेगा.
इसे भी पढ़ें :भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 336 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसली
महिलाएं अब पहले जैसी खरीदारी नहीं कर रहीं : मनीषा
चाईबासा के क्वीन वस्त्रालय के व्यापारी मनीषा चौबे कहती हैं कि महिलाएं अब पहले जैसी खरीदारी नहीं कर रहीं हैं. उनकी दिलचस्पी ऑनलाइन शॉपिंग करने में अधिक दिखती है. महंगाई का असर भी बाजार में पड़ा है. दुर्गा पूजा में जिस तरह से बाजार रहता है, उस तरह से बाजार नहीं है. उम्मीद लगाए बैठे हैं कि माह के अंतिम समय में लोगों का वेतन आता है, शायद उस दौरान खरीदारी हो.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में फीटर ट्रेड के अनुदेशकों को मिला सर्टिफिकेट
उम्मीद है दुर्गा पूजा करीब पहुंचते-पहुंचते अधिक खरीदारी होगी : मोहित
चाईबासा के कपड़ा व्यापारी मोहित सुल्तानियां कहते हैं कि अभी तक तो कपड़ों का बाजार दिख नहीं रहा है. लेकिन उम्मीद है दुर्गा पूजा पहुंचते-पहुंचते अधिक खरीदारी होगी. किसी तरह का असर इस बार देखने को नहीं मिला है. कारोबार ठीक ठाक चल रहा है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : दुर्गा पूजा में बेहतर सफाई व फॉगिंग की व्यवस्था करेगी नगर निगम