Search

चाईबासा :  जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने के नाम पर 16.92 लाख की ठगी, तीन गिरफ्तार

Chaibasa :  जीवन प्रमाण पत्र अपडेट के नाम पर रिटायर्ड बैंककर्मी से ठगी मामले में चाईबासा पुलिस ने नसीम अंसारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आम लोगों से सजग रहने और तकनीकी माध्यमों का सुरक्षित उपयोग करने की अपील की है. 

 

जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने के नाम पर की ठगी

दरअसल मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करलाजोड़ी निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी परमेश्वर पुरती से साइबर अपराधियों ने जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर करीब 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी की थी. शिकायत मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना ने 13 नवंबर को मामला दर्ज किया था.

 

प. सिंहभूम एसपी के निर्देश पर ठगी मामले की जांच के लिए विशेष छापेमारी टीम बनाई गई थी. टीम ने साइबर टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर सभी विवादित खातों को रोकवाया और अपराधियों की पहचान की.  इस मामले में पुलिस ने 6 दिसंबर को मो. सकीर अंसारी  और 7 दिसंबर को मो. इकबाल अहमद को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

 

वहीं आज टीम ने मो. नसीम अंसारी (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि इस ठगी में और लोग भी शामिल हैं. उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. नसीम अंसारी पहले भी साइबर और अन्य अपराधों में शामिल रह चुका है.

 

पुलिस ने आम नागरिक को सजग रहने की अपील की

पुलिस ने आम लोगों से कहा है कि किसी अनजाने नंबर से कॉल आने पर अपना पर्सनल डेटा, बैंक अकाउंट या अन्य जानकारी साझा न करें. ऐसा करने पर आप भी साइबर अपराध में भागीदार माने जाएंगे. ऐसे मामलों में तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत करें. 

 

पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में सजग रहने और तकनीकी माध्यमों का सुरक्षित उपयोग करने की जरूरत है, ताकि आम लोगों को ठगी से बचाया जा सके. कहा कि इस मामले में जांच अभी भी जारी है और अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

 

छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी, तकनीकी शाखा के चंद्र शेखर, मुफ्फसिल थाना और रिजर्व गार्ड के नागेंद्र शामिल थे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp