Search

चाईबासाः फुटबॉल प्रतियोगिता में डीबीसी ने ऊंधन एफसी को हराया

Ganesh Kumar

Manoharpur : डीबीसी क्लब ने लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का आयोजन ईश्वर पाठक स्कूल मैदान में किया. शनिवार को डीबीसी मनोहरपुर व ऊंधन एफसी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. डीबीसी के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा और सात शानदार गोल दागे. ऊंधन एफसी ने भी जोरदार कोशिश की और दो गोल वापस किए. अंततः ऊंधन एफसी ने 7-2 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में अपनी पकड़ मज़बूत कर ली.

मैच के बाद आयोजकों ने विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. "मैन ऑफ द मैच" का खिताब डीबीसी मनोहरपुर के खिलाड़ी अनिल गोप को दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के इस प्रयास की स्थानीय जनता और खेल प्रेमियों ने खूब सराहना की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp