Search

चाईबासा: डीसी व एसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण

Shambhu Kumar Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी आशुतोष शेखर ने सोमवार को चाईबासा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी व एसपी ने जेल परिसर के अंदर विभिन्न कैदी वार्ड का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इसके साथ ही मंडल कारा परिसर के भीतर भोजनालय, भंडार कक्ष, संधारित पंजी, दवाइयों की उपलब्धता आदि का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश दिए. साथ ही विशेष सतर्कता बरतने को कहा. इस मौके पर सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको, कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार, कुमार हर्ष के अलावा चाईबासा मंडल कारा के अधिकारी व जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-judges-comment-should-we-order-imposition-of-presidents-rule-in-west-bengal-we-are-accused-of-encroaching-upon-the-executive/">सुप्रीम

कोर्ट के जज की टिप्पणी, क्या हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्देश दें..हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण करने के आरोप…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp