Ganesh Kumar
Manoharpur : मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने मंगलवार को आनंदपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में विकास कार्यों को लेकर बैठक की. उन्होंने योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. वहीं, पंचायत सचिवों व जन वितरण प्रणाली के डीलरों के साथ बैठक में विधायक ने डीलरों को तय समय पर कार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि आनंदपुर पिछड़ा क्षेत्र है. यहां गरीब तबके के लोग निवास करते हैं. लाभुकों को समय पर राशन नहीं मिलने से उन्हें परेशानी होती है.
विधयक ने पंचायत सचिवों से विकास योजनाओं की जानकारी ली और अबुआ आवास योजना की स्थिति की समीक्षा की. पंचायत सचिवों को लाभुकों के चयन में निष्पक्षता बरतने का निर्देश दिया. कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार का पक्षपात या गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. बैठक में अंचल निरीक्षक रवींद्र शुक्ला, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबिरयूस तिर्की, संजीव गंताइत, अजय कच्छप, आशीष गंताइत समेत अन्य उपस्थित थे.