Shambhu Kumar
Chakradharpur : भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन शनिवार को मनाया जाएगा. चाईबासा, चक्रधरपुर सहित पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी छोटे-बड़े शहरों के बाजार में राखियों की दुकानें सज गई हैं. जमकर खरीदारी भी हो रही है. दुकानों में पांच रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखियां हैं.सबसे ज्यादा डिमांड स्टोन वाली राखियों की है. वहीं महिलाओं के लिए भी लुंबा राखी दुकानों में उपलब्ध हैं.
https://lagatar.in/ed-raids-continue-at-mumbai-locations-in-rs-750-crore-gst-scam
चक्रधरपुर के बाटा रोड स्थित राखी विक्रेता मोहित भगेरिया ने कहा कि इस वर्ष राखियां पहले से ज्यादा महंगी बिक रहे हैं. चक्रधरपुर में राखी का स्टॉक कोलकाता, मुंबई जैसे बड़े जगहों से मंगवाया जाता है, इस वर्ष थोक दुकानदारों ने ही राखी की दर में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसके चलते खुदरा दुकानों में राखियां महंगी मिल रही हैं. वहीं एक दुकानदार ने बताया कि राखियों की बिक्री लगभग पंद्रह दिनों पहले से ही शुरु हो चुकी है. कई बहनें दूर शहरों में रहने वाले अपने भाइयों को राखियां भिजती हैं, इसलिए पहले से ही राखी की बिक्री हो रही है.
पिछले चार-पांच दिनों से राखियों की बिक्री ज्यादा हो रही है.दुकानों में स्टोन वाली राखियों के अलावा, तरह-तरह के डोर, रुद्राक्ष डिजाइन, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर जैसे छोटा भीम, डोरेमोन, मोटू-पतलू आदि की राखी की बिक्री हो रही है. इसके साथ ही इस वर्ष लाइटिंग वाली राखियां भी बच्चों के लिए बाजार में उपलब्ध हैं
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह नौ बजे से
रक्षाबंधन के त्योहार पर शुभ मुहूर्त में राखी बांधने प्रचलन है. चक्रधरपुर के बाटा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी अनंत पाठक ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त शनिवार की सुबह नौ बजे से प्रारंभ हो रहा है. उन्होंने बताया की दिन 9 अगस्त को पूरे दिन रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment