Search

चाईबासा : कोल्हान विवि में आठ साल से हस्ताक्षर नहीं होने के कारण अब तक नहीं मिला डिग्री सर्टिफिकेट

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक 2014 में पास आउट हुए विद्यार्थियों के डिग्री सर्टिफिकेट का वितरण नहीं किया गया है. इसमें महिला कॉलेज, चाईबासा के अलावा वींमेंस कॉलेज जमशेदपुर, को–ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर समेत अन्य कई सरकारी कॉलेज के विद्यार्थी शामिल है. सभी विद्यार्थियों का डिग्री सर्टिफिकेट अब तक रुका हुआ है. कोल्हान प्रशासन द्वारा वैसे ही विद्यार्थियों को डिग्री सर्टिफिकेट दिया गया है जिन्होंने विश्वविद्यालय में आवेदन दिए हैं और जिन्हें अति आवश्यक कारणों की वजह से लेना पड़ा है. पिछले आठ सालों से विद्यार्थियों का डिग्री सर्टिफिकेट लंबित है, जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-jyoti-sijui-became-the-block-chief-won-by-18-votes/">चक्रधरपुर

: ज्योति सिजुई बनी प्रखंड प्रमुख,18 वोट से जीती

कॉलेज की लापरवाही के कारण साल 2014 के विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट लंबित 

वींमेंस कॉलेज, जमशेदपुर के साल 2014 के विद्यार्थियों को डिग्री सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिला है. कॉलेज की लापरवाही के कारण अब तक विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट लंबित पड़ा हुआ है. कॉलेज प्रशासन की ओर से डिग्री सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर ही नहीं कराया गया था. तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ. शुक्ला मोहंती के कार्यकाल में सबसे अधिक डिग्री सर्टिफिकेट लटका हुआ है. वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास कर लंबित सर्टिफिकेट को निर्गत कराया जा रहा है. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी लगातार सभी लंबी सर्टिफिकेट को निर्गत कराकर कॉलेज को भेज रहे हैं. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kalpana-became-the-head-of-sadar-block-and-priyanka-hembram-was-elected-in-kumardungi/">चाईबासा

: सदर प्रखंड की प्रमुख बनी कल्पना व कुमारडुंगी में चुनी गई प्रियंका हेम्ब्रम

दीक्षांत समारोह में जितने सर्टिफिकेट की जरूरत थी उतने पर ही कराया गया हस्ताक्षर

विदित हो कि कोल्हान विवि के प्रति कुलपति डॉ. अरुण कुमार सिन्हा की ओर से भी कई डिग्री सर्टिफिकेट में हस्ताक्षर नहीं करने के कारण सर्टिफिकेट लंबित पड़ा हुआ है. दीक्षांत समारोह में जितने सर्टिफिकेट की जरूरत थी उतने ही सर्टिफिकेट को हस्ताक्षर प्रति कुलपति द्वारा किया गया. लेकिन बाकी विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट को अब तक प्रति कुलपति की ओर से हस्ताक्षर नहीं किया गया है. इस कारण विश्वविद्यालय की ओर से सर्टिफिकेट कॉलेज को नहीं भेजा जा रहा है. प्रति कुलपति के कार्यालय में डिग्री सर्टिफिकेट डंप पड़ा हुआ है. लेकिन इसका किसी तरह का असर प्रशासन को नहीं हो रहा है. विद्यार्थी कॉलेज और विश्वविद्यालय के चक्कर रोजाना लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रही है. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-decomposed-body-recovered-from-forest-police-detained-many-people-including-factory-manager/">कोडरमा

: जंगल से सड़ा-गला शव बरामद, पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधक सहित कई लोगों को हिरासत में लिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp