Chaibasa: झारखंड गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के पश्चिमी सिंहभूम शाखा के पदधारियों ने सरकारी संस्थानों में प्रतिनियुक्ति कराने की मांग को लेकर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में संघ के पदधारियों ने कहा है कि जिले में कुल 14 सौ जवान हैं जिनमें से 402 जवान ही विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्ति पर हैं शेष 998 जवान अभी भी बेरोजगार हैं. ये सभी जवान स्थानीय हैं और गृह रक्षा वाहिनी के सभी प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर मौसम : रात का पारा और गिरेगा, जारी रहेगा कनकनी का दौर
विधायक से उचित कदम उठाने का अनुरोध
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी विभागों को अपने यहां गृह रक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है. पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. इस कारण सभी गृह रक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. संघ के पदधारियों ने विधायक सुखराम उरांव से इस संबंध में उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा: कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट को हो समाज के संगठनों ने किया खारिज, कहा-इससे कोई लेनादेना नहीं