chaibasa : अखिल भारतीय धोबी समाज की एक बैठक कांग्रेस भवन चाईबासा में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता अशोक रजक ने की. बैठक में सावनी पूजा को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसके उपरांत आठ अगस्त को सावनी पूजा बड़ी बाजार के धोबी तालाब स्थित पूजा अस्थल पर धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा को अच्छी तरह मनाने के लिए समाज के विभिन्न पदाधिकारियों को दायित्व भी सौंपा गया. बैठक में पूजा के लिए सहयोग राशि पर भी चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी आठ अगस्त को स्थानीय धोबी तालाब बड़ी बाजार चाईबासा में धूमधाम के साथ सावनी पूजा ( घाट पूजा) मनाने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-goat-and-duck-given-to-37-beneficiaries-under-livestock-scheme/">घाटशिला:
पशुधन योजना के तहत 37 लाभुकों की दी गई बकरी व बत्तख सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई
बैठक में कमेटी बनाकर सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई. सावनी पूजा धूमधाम से मनाया जा सके, इसलिए बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो सदस्य अभी तक सावनी पूजा का चंदा जमा नहीं किए है वह 31 जुलाई तक टीनोपाल लॉन्ड्री में अवश्य जमा कर दें. बैठक में सर्वसम्मति से आठ अगस्त को घाट पूजा के दिन समाज के सभी सदस्यों के अलावे समाज की सभी महिलाएं एवं बच्चों के साथ पूजा में उपस्थित रहने की अपील का गई.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-governments-schemes-are-being-affected-in-rural-areas-due-to-sand-ballast-shortage/">जमशेदपुर
: बालू-गिट्टी की किल्लत से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाएं हो रही हैं प्रभावित बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार रजक , जिला सचिव अर्जुन रजक, कोषाध्यक्ष गौतम रजक, उमेश कुमार रजक, रवि रजक, विजय रजक, मनोज रजक, रंजीत कुमार रजक, राजेश कुमार, राजू रजक, जमुना प्रसाद रजक, सिद्धेश्वर रजक, गेदन रजक, विनोद कुमार, राहुल रजक, सुशील कुमार रजक, मोहन रजक, श्यामसुंदर रजक, मोहन रजक ,देवाशीष चरण, विनोद रजक, शंकर रजक के अलावे काफी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार रजक ने किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment