- जमशेदपुर से समाजसेवी रवि ने भेजवाया राशन
उग्रवादियों और नशा कारोबारियों से जुड़े लोगों के लिए जंगी ऐप कारगर साबित उनका एक हाथ भी लकवाग्रस्त है. वो किसी तरह से गांव वालो से प्राप्त भोजन को खाकर जीने को मजबूर है. राशन न होने की बात जैसे ही रवि जैशवाल को पता चली उन्होंने दिव्यांग को न केवल राशन भेजवाया बल्कि पलंग, टेबल पंखा, चटाई, तुल, एवं सोलर लैंप देकर मदद पहुंचा दी ताकि वो आराम से रह सके. मदद पाकर दिव्यांग विक्रम लागुरी गदगद हो गए. उन्होंने बताया कि एक ओर जहा गाँव के मुखीया, मुंडा उसे देखने नही आते वही जमशेदपुर के सज्जन रवि जैशवाल उनके लिए फरिश्ते से कम नही है. इस कार्य को सफल बनाने में नेहा निषाद, प्रकाश लागूरी, अभय जायसवाल और अंजना कनौजिया का सहयोग रहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-encroachment-removed-from-government-land-on-orders-of-high-courtjamshedpur-encroachment-removed-from-government-land-on-orders-of-high-court/">जमशेदपुर
: हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा
किरीबुरु : ओड़िया समाज के लोगों ने पखाल दिवस मनाया
alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : जगाकालिया सांस्कृतिक संगठन, मेघाहातुबुरु ने ओड़िया पर्व पखाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान लोगों ने पखाल यानि कि पानी भात के साथ आलू का भर्ता, टमाटर की चटनी, बड़ी का चूरा, मछली समेत कई प्रकार का पकवान का सेवन किया. पखाल का सेवन भीषण गर्मी से राहत देने व लू से लोगों को बचाने के लिए किया जाता है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-opium-worth-rs-15-lakh-recovered-from-kuchai-one-arrested-another-absconding/">आदित्यपुर
: 15 लाख का अफीम कुचाई से बरामद, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार यह ओडिशा का ऐतिहासिक व लोकप्रिय भोजन है. इस दौरान महाप्रबंधक ए के पटनायक, सुकरा हो, एस आर स्वांय, उप महाप्रबंधक जी के नायक, सुरक्षा अधिकारी ए यू नायक, सरस साहू, अनिल मरांडी, कल्याण माझी, एस पंडा, डी सी परीडा, आर आर स्वांय, ए नायक आदि अपने परिवार व बच्चों के साथ शामिल हुए. [wpse_comments_template]