Search

चाईबासा : धुमकुड़िया के स्थापना दिवस पर होगा प्रमंडल स्तरीय क्विज

Chaibasa : आदिवासी विकास समिति धुमकुड़िया चाईबासा (रजि) द्वारा धुमकुड़िया के स्थापना दिवस के अवसर पर 28 नवंबर को प्रमंडल स्तरीय क्विज का आयोजन होगा. क्विज पुलहातु चाईबासा के पुरानी रिमांड होम परिसर में होगा. इसके सफल आयोजन के लिए सोमवार को कमेटी की बैठक हुई. इसमें कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला के लोगों ने हिस्सा लिया तथा सफलता पूर्वक आयोजन पर गहन विचार-विमर्श किया. साथ में अगले वर्ष से पूरे वर्ष का कैलेंडर बनाकर विभिन्न सामाजिक रीति रिवाज पर कार्यशाला करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पढ़ाई के साथ अन्य आयोजन पर सहमति बनी. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना

: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था
बैठक में जमशेदपुर के गंगा तिर्की, रामू तिर्की सीतारामडेरा से,चक्रधरपुर के टोंकाटोला से श्रीरामदास उरांव, पठानमारा से अनिल उरांव, सरायकेला खरसावां के वीरेंद्र उरांव तथा धुमकुड़िया के पदाधिकारियों में अध्यक्ष विश्वकर्मा टोप्पो, सचिव डोमा मिंज, उपसचिव श्गामा बरहा, उपाध्यक्ष कंदरु टोप्पो, भगवान दास तिर्की, सदस्य वीरेंद्र उरांव, श्याम कच्छप, भीमा मिंज, संजय तिग्गा, हरीश लकड़ा, धर्मा तिग्गा, विश्वनाथ लकड़ा, अनिल कच्छप, रमेश कच्छप, भारत भूषण खलखो, गणेश कुजूर, दुर्गा कच्छप, मंगल लकड़ा, धर्मेश खलखो, इंद्रोदय कच्छप आदि बुद्धिजीवी गण्यमान्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp