Search

चाईबासाः नशा जागरूकता रथ निकला, डीसी-एसपी ने दिखाई हरी झंडी

Shambhu Kumar

Chaibasa : झारखंड सरकार के निर्देश पर राज्य में 10 से 26 जून तक मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में मंगलवार को जागरूकता रथ निकाला गया. समाहरणालय परिसर में डीसी चंदन कुमार व एसपी राकेश रंजन ने हरी झंडी दिखाकर पांच जागरूकता रथ को रवाना किया. सभी जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर आम लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेगा.

इस मौके पर डीसी ने कहा कि नशा न केवल शरीर, बल्कि व्यक्ति के सपनों और उसके भविष्य को भी नष्ट कर देता है. नशे से ग्रसित बच्चों एवं नागरिकों में कई मानसिक और शारीरिक विकृति के लक्षण देखने को मिलते हैं. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन सतत प्रयासरत है. इस मौके पर अपर उपायुक्त, सभी डीएफओ, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, गोपनीय प्रभारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp