नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए बहाल होंगे तीन रजिस्ट्रार
परीक्षा विभाग ने दोबारा सख्त निर्देश जारी किया
मामले को गंभीरता से लेते हुये परीक्षा विभाग ने दोबारा वैसे कॉलेजों का सख्त निर्देश दिया जिन्होंने अब तक इंटरनल मार्क्स नहीं भेजा है. अन्यथा संबंधित कॉलेज के प्रभारी व पीजी विभाग के हेड पर कर्रवाई करने संबंधित उच्च पदाधिकारी के पास अनुशंसा करने की बात कही गई है. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पीजी सेमिस्टर टू व थ्री (सत्र 2020-22) के विद्यार्थियों को प्रामोट करने का निर्णय लिया गया है. लेकिन इन विद्यार्थियों को इंटरनल परीक्षा देना अनिवार्य है. अन्यथा इन विद्यार्थियों को फेल किया जाना है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-labor-superintendent-handed-over-medical-aid-grant-amount-to-female-laborer/">आदित्यपुर: श्रम अधीक्षक ने महिला मजदूर को सौंपी चिकित्सा सहायता अनुदान राशि
इंटरनल मार्क्स नहीं भेजने के कारण परिणाम में विलंब
कोल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने कहा कि इंटरनल मार्क्स कॉलेज व पीजी विभाग द्वारा नहीं भेजने के कारण परिणाम विलंब से निकल रहा है. चरणबद्ध तरीके से परिणाम जारी किया जा रहा है. प्रथम चरण का परिणाम जारी किया गया है. अब सोमवार तक संभवत: सेकेंड चरण का परिणाम जारी किया जायेगा. विद्यार्थी अपना परिणाम विवि के अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसे भी पढ़े : मैं">https://lagatar.in/main-jhukega-nahi-allu-arjuns-pushpa-the-rule-will-be-released-in-august-2023-the-film-is-of-500-crores-budget/">मैंझुकेगा नहीं….अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा- द रूल’ अगस्त 2023 में होगी रिलीज, 500 करोड़ बजट की है फिल्म [wpse_comments_template]

Leave a Comment