Search

चाईबासा में रेल हादसा : मालगाड़ी से टकराया इंजन, दो रेलकर्मी घायल

प्रतिकात्मक तस्वीर

Chaibasa :  जिले में शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे रेल हादसा हो गया. चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर यार्ड में एक डीजल इंजन (डीएलइ-12933) ने लाइन नंबर 7 पर खड़े पांच डिब्बों को टक्कर मार दी.

 

इस हादसे में दो रेलकर्मी घायल हुए. जबकि एक डिब्बा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक, अरविंद कुमार को गर्दन में चोट लगी है. उन्हें उत्कल एक्सप्रेस से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया है. वहीं, सीके बारीक को मामूली चोटें आई हैं.

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक डिब्बा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें दरारें पड़ गईं. इसके अलावा, जिन डिब्बों में भारी उपकरण रखे थे, वे भी पटरी से उतरकर जमीन पर गिर गए.

 

मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने डीजल इंजन के लोको पायलट संजय सिंह और सहायक लोको पायलट नकुल कुमार से पूछताछ करने को कहा है. जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp