Search

चाईबासाः डीसी का फर्जी अकाउंट बना मांगी मंईया योजना की पेमेंट डिटेल

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के डीसी चंदन कुमार के नाम का फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाकर मंईया सम्मान योजना की लाभुकों के पेमेंट डिटेल मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर डीसी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. डीसी ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसी कोई भी डिटेल वाट्सएप के माध्यम से नहीं मांगी जाती है. ऐसी जानकारी साझा करने से ऑनलाइन फ्रॉड अथवा फर्जी तरीके से बैंक खाते से पैसे की निकासी का खतरा है.

डीसी ने कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास उक्त नंबर के माध्यम से मैसेज अथवा कॉल प्राप्त होता है, तो उस पर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से बचें.

Follow us on WhatsApp