Search

चाईबासा: कुन्दू बेड़ा के किसानों को मिट्टी जांच करवाने के लिये किया जागरूक

Chaibasa: इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्री बिजनेस प्रोफेसनल्‍स द्वारा संचालित एग्रो क्लीनिक के माध्‍यम से बुधवार को सदर प्रखंड के कुन्दू बेड़ा गांव में किसानों को मिट्टी जांच के लिये जागरूक किया गया. कृषकों को मिट्टी जांच के महत्व व उसके फायदे की जानकारी दी गई. कृषकों को बताया गया कि बिना मिट्टी की जांच कराए किसानों द्वारा बगैर किसी जानकारी के खेतों में रासायनिक खाद का प्रयोग किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें:SC">https://lagatar.in/scs-advice-to-modi-government-if-fugitives-like-vijay-mallya-nirav-modi-are-ready-to-return-the-money-then-why-not-be-lenient/">SC

की मोदी सरकार को सलाह, विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे भगोड़े अगर पैसा लौटाने को तैयार, तो क्यों न नरमी बरती जाये 

मिट्टी का नमूना लेने के तरीके बताए गए

गैर जरूरी रासायनिक खाद के ज्यादा प्रयोग से खेत बंजर होते जा रहे हैं. इस कारण किसानों को खेतों से फसल का पूरा उत्पादन नहीं मिल पा रहा है. सभी किसानों को बताया गया कि किसान अपने खेतों में कम से कम और जरूरत के हिसाब से रासायनिक खाद का प्रयोग करें, साथ में खेतों की मिट्टी की जांच जरूर कराएं. किसानों को खेतों से मिट्टी का नमूना लेने के तरीके भी बताए गए.

गांव में जागरूकता रैली भी निकाली

एग्री क्लीनिक के प्रखंड समन्वयक सुधांशु शेखर ने कृषकों को बताया कि मिट्टी जांच करवाने से उस खेत में जिस तत्व की कमी होगी उस तत्व को खेत में डाल कर उसकी मृदा शक्ति को बढ़ाया जा सकता है. इस अवसर पर एग्री क्लीनिक के सदस्‍यों के साथ गांव के लोगों ने भी मिट्टी जांच करवाने के लिये गांव में एक जागरूकता रैली निकाली इस मौके पर आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक  आनंद तामसोय भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-yadav-jayant-chaudharys-press-conference-saying-that-the-election-is-of-brotherhood-versus-bjp-rained-on-yogis-statement-that-calms-the-heat/">अखिलेश

यादव-जयंत चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा, चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा का, योगी के गर्मी शांत करने वाले बयान पर बरसे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp