Chaibasa : जिले के सारंडा जंगल के इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच करीब 50 मिनट तक मुठभेड़ हुई. जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलापू और आस-पास के क्षेत्रों में नक्सलियों के सक्रिय होने की सूचना पर चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई.
घने जंगल में भाग गए नक्सली
जानकारी के मुताबिक, चाईबासा जिला पुलिस और कोबरा 209 के जवान सारंडा जंगल के कोलापू क्षेत्र में नक्सलियों के दस्ते की मौजूदगी की खबर पर सर्च अभियान चला रहे थे. सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देख, घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.
जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से हुई भीषण गोलीबारी के बाद नक्सली जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर घने जंगल में भागने में सफल रहे. खबर है कि कई नक्सलियों को गोली भी लगी है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.
सर्च अभियान में मिली सफलता
मुठभेड़ के खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में सघन सर्च अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें नक्सलियों के कई सामान बरामद हुए. सुरक्षाबलों को तीन राइफलें भी मिली हैं, जिनमें दो एसएलआर राइफल और एक थ्रीनटथ्री राइफल है. इसके अलावा नक्सलियों के उपयोग की अन्य जरूरत की सामग्री बरामदगी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment