Search

रांची में 7 नवंबर से झारखंड पेडिकॉन का होगा आयोजन, जुटेंगे 300 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ

Ranchi : इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (IAP) रांची द्वारा तीन दिवसीय 24वां झारखंड पेडिकॉन 2025 का आयोजन 7 से 9 नवंबर 2025 तक विनायका इको रिसोर्ट मधकामा, ओरमांझी, रांची में किया जाएगा. इस आयोजन में देशभर से लगभग 300 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे.

 

गुरुवार को IMA भवन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में आईएपी के सचिव डॉ राजेश कुमार (बालपन) ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस का थीम ‘टीनी लाइफ, बिग चैलेंजेज’ है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य शिशु चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम शोध, अनुभव और विकास को साझा करना है ताकि बच्चों के बेहतर उपचार में सहायता मिल सके.

 

तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों से प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे. इसमें जयपुर से डॉ रजत मालोत, एम्स नई दिल्ली से डॉ जेपी मीणा, एम्स जम्मू से डॉ कुश्देव सिंह, कोलकाता से डॉ सुब्रतो डे, जयपुर से डॉ शिवराज सिंह, हैदराबाद से डॉ अर्पणा चंद्रशेखरण और डॉ जयंत, विशाखापट्टनम से डॉ शाईन सुनील किशोर, नागपुर से डॉ वसंत कलत्कर तथा दिल्ली से डॉ नीलम मोहन शामिल होंगे. इसके अलावा अमेरिका के न्यूयॉर्क से डॉ प्रवीण बल्लभ भी जुड़ेंगे.

 

IAP के अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में बच्चों के विस्तारित पोषण, अनुवांशिक रोग, गुर्दे, हृदय, लिवर, पीलिया, मोटापा, चर्म रोग, श्वसन तंत्र संबंधी बीमारियों और बच्चों के विकास से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा होगी. देशभर से आए डॉक्टर अपने अनुभव और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी साझा करेंगे जिससे बच्चों के उपचार में नई दिशा मिलेगी.

 

इस प्रेसवार्ता में आईएपी के अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता, सचिव डॉ राजेश कुमार (बालपन), संयुक्त सचिव डॉ शैलेश चंद्रा, डॉ श्याम सिडाना, डॉ अनिताभ कुमार, डॉ परमानंद काशी और डॉ. किरण शंकर दास मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp