Search

राज्य स्थापना दिवस की तैयारी तेज, मोरहाबादी में होगा भव्य कार्यक्रम

Ranchi : झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी अब जोरों पर है. रांची जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. 15 और 16 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में राज्य स्थापना दिवस का मुख्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंड की संस्कृति, कला और परंपरा की झलक दिखेगी.

 

इसको लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों और एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे कार्यक्रम की तैयारियों को समय पर और बेहतर तरीके से पूरा करें, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.

 

उन्होंने मंच, पंडाल, बिजली, पानी, सफाई, पार्किंग, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आपदा प्रबंधन जैसे सभी बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि यह मौका झारखंड की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति को दिखाने का है, इसलिए हर व्यवस्था में झारखंड की पहचान झलकनी चाहिए.

 

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम लोग और अतिथि शामिल होंगे, इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल से काम करें और तैयारियों की लगातार समीक्षा करते रहें.

 

बैठक में आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी, उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पीडी आइटीडीए संजय भगत, एडीएम (एसओआर) मोनी कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय सहित अन्य अधिकारी और आयोजन एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp