Ramgarh : ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित 5वीं पूर्वी भारत कराटे चैंपियनशिप में रामगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 40 मेडल जीते हैं. इनमें 10 गोल्ड, 13 सिल्वर व 17 ब्रॉन्ज (कांस्य) मेडल शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. रामगढ़ के खिलाड़ियों ने अपने जोश, कौशल और टीम भावना से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
इन्होंने जीते गोल्ड मेडल
गोल्ड मेडल विजेताओं में अंजलि कुमारी (66 किग्रा), मंदाकिनी यादव (54 किग्रा), कश्वी मेहता, नैतिक वात्स, नैन्सी सिंह, केवियन राय माजिया, कार्तिक राज गुप्ता, शिवा यादव, राघव शाह व सुमन कुमार (9 वर्ष, 25 किग्रा वर्ग, कुमिते) शामिल हैं.
सिल्वर मेडल विजेता
सिल्वर मेडल हासिल करने वालों में चंद्रप्रकाश उपाध्याय, मनीष राज व प्रमोद यादव (सीनियर टीम काता), शिवा कुमारी (U-21 महिला व्यक्तिगत कुमिते 50 किग्रा), प्रियंका कुमारी (45 किग्रा), संध्या कुमारी (55 किग्रा), प्रांजल कुमार (11 वर्ष, पुरुष 45 किग्रा), प्रमोद यादव (50 किग्रा), निकिता, आयुषी, शुभम, ओम कुमार महतो (11 वर्ष, 35 किग्रा, कुमिते) और रामानुजन (10 वर्ष, 25 किग्रा, कुमिते) शामिल हैं.
ब्रॉंन्ज मेडल विजेता
ब्रॉंन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में मनीष राज (सीनियर पुरुष 60 किग्रा), उदय राज सोय (55 किग्रा), रिया राज (महिला 42 किग्रा), वैष्णवी सिन्हा (महिला 50 किग्रा), संध्या कुमारी (महिला 55 किग्रा), प्रिया कुमारी (59 किग्रा), अभिजीत कुमार (पुरुष -55 किग्रा), अंजलि कुमारी (जूनियर महिला), राजकुमार वर्मा (2 पदक), आयांसी प्रिशा, पार्थ अद्यंत त्रिपाठी, अमन गोस्वामी (कुमिते व काता), सद्भाव मोहंती (47 किग्रा, कुमिते) व सामी राज (35 किग्रा, कुमिते) शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment