Search

धनबादः गोविंदपुर में लॉटरी गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

50 लाख के जाली लॉटरी टिकट, लैपटॉप व डिजिटल साक्ष्य बरामद


Dhanbad : धनबाद पुलिस ने अवैध लॉटरी टिकटों का कारोबार करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुरुवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव में छापेमारी कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मोहमद शाहिद, शाहरुख खान, अकबर अली, कैसर अंसारी व मोहमद जानू शामिल हैं. ये सभी देवघर जिले के रहने वाले हैं. यह जानकारी डीएसपी 1 शंकर कामती ने प्रेसवार्ता में दी.


डीएसपी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर गोविंदपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की है.छापेमारी में पुलिस ने मौके से करीब 50 लाख रुपये मूल्य के जाली लॉटरी टिकट, 11,650 पार्सल प्लास्टिक पैक टिकट, दो लैपटॉप, तीन प्रिंटर, कई मोबाइल फोन, दो स्टेपलर मशीन व एक बाइक जब्त की है. जांच में यह बात सामने आई कि गिरफ्तार आरोपी बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी टिकटों की छपाई, पैकिंग और सप्लाई का काम करते हैं. यह नेटवर्क झारखंड के कई जिलों में सक्रिय है और टिकटों की सप्लाई विभिन्न एजेंटों के माध्यम से की जाती है.


 छापेमारी के दौरान पुलिस को कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं जिनसे गिरोह के अन्य सदस्यों और वितरण नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है. डीएसपी ने कहा कि इस मामले में BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. जल्द ही गिरोह के मास्टरमाइंड व अन्य सदस्यों तक पहुंचने की दिशा में कार्रवाई तेज की जाएगी.

Uploaded Image


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp