Search

हजारीबाग जेल से सस्पेंड दिनेश वर्मा को बनाया गया बिरसा मुंडा कारा का नया सहायक जेलर

Ranchi: झारखंड के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (होटवार जेल) में सहायक जेलर के पद पर नियुक्ति की गई है. हाल ही में जेल के अंदर से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सहायक जेलर देवनाथ राम के निलंबन के बाद  अब दिनेश कुमार वर्मा को बिरसा मुंडा जेल का नया सहायक जेलर बनाया गया है.

 

 निलंबन मुक्त कर मिली नई पोस्टिंग 


यह नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दिनेश वर्मा को मात्र एक माह पहले ही हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में लापरवाही और जेल की गोपनीयता भंग करने के गंभीर आरोप में निलंबित किया गया था.


गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिनेश कुमार वर्मा, जो कि निलंबित सहायक कारापाल थे, उन्हें कार्यहित में तत्काल प्रभाव से निलंबन मुक्त करते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जेल में सहायक कारापाल के पद पर पदस्थापित किया जाता है. 
अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उनके विरुद्ध पहले से संचालित विभागीय कार्यवाही के नतीजे पर इस नए पोस्टिंग आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यानी  उन पर लगे आरोपों की जांच जारी रहेगी. 

 

वीडियो वायरल होने पर हुई थी पूर्व सहायक जेलर पर कार्रवाई 


राज्य सरकार के गृह विभाग ने रांची के बिरसा मुंडा जेल से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद बीते बुधवार को तत्कालीन सहायक जेलर देवनाथ राम और जमादार विनोद कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.
वीडियो में झारखंड के सबसे बड़े जेल में बंद शराब घोटाले के आरोपी विधु गुप्ता और जीएसटी घोटाले के आरोपी विक्की भलोटिया कथित तौर पर डांस करते नजर आ रहे थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp