Dhanbad : शादी समारोह में गीत गाने गए धनबाद के कलाकार रोबिन दास के साथ मारपीट की घटना से शहर के कलाकारों में रोष है. गुरुवार को बड़ी संख्या में स्थानीय गायक, वादक और सांस्कृतिक कलाकार रणधीर वर्मा चौक स्थित गांधी सेवा सदन में एकत्रित हुए और दूल्हे व उसके परिजनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. मौके पर घायल कलाकार की पत्नी मीरा देवी भी उपस्थित थीं. उन्होंने भी न्याय की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार, गायक रोबिन दास को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब उन्होंने अपनी पारिश्रमिक की मांग की तो दूल्हा टिंकू दास और उसके परिजनों ने पैसे देने से इनकार कर दिया. बात बढ़ने पर आरोपियों ने रोबिन दास की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद के कई कलाकार संगठनों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया. सभी ने गोविंदपुर थाना पुलिस पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया और तत्काल कार्रवाई की मांग की. इस घटना को लेकर गोविंदपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. कलाकार प्रतिनिधि राज कुमार ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई, तो सभी कलाकार सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे समाज में सांस्कृतिक समरसता और मनोरंजन के वाहक हैं. लेकिन अगर उनके साथ इस तरह का व्यवहार होगा तो वे अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए मजबूर होकर आंदोलन करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment