Search

सत्ता खोने के बाद झूठ व अफवाहों के सहारे राजनीति कर रही है भाजपा: विनोद पांडेय

Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए उसे भ्रष्टाचार और असफलता का प्रतीक करार दिया है. पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा हेमंत सोरेन सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है और जनता को झूठे आरोपों व दुष्प्रचार के जरिये गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

 

पांडेय ने कहा कि भाजपा ने जब से सत्ता गंवाई है, तब से वह जनभावनाओं को भटकाने में लगी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में हर वर्ग के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. स्थानीयता नीति, नियोजन नीति, आदिवासी-मूलवासी अधिकारों की रक्षा, किसानों की कर्ज माफी और महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण जैसे कदमों ने झारखंड की दिशा बदली है.

 

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर झारखंड में लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रही है. पांडेय ने कहा कि भाजपा के सांसद केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के साथ हो रहे भेदभाव पर एक शब्द नहीं बोलते. प्रचंड बहुमत से जनता ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन भाजपा बार-बार जनादेश का अपमान कर रही है.

 

जेल वीडियो मामले पर भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए पांडेय ने कहा कि वह न तो सरकार की नीति का हिस्सा है और न ही उसे किसी तरह का संरक्षण प्राप्त है. सरकार ने तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कहना कि जेल में अय्याशी सरकार के संरक्षण में चल रही है, पूरी तरह राजनीतिक नौटंकी है.

 

पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास अब कोई जन मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह बेबुनियाद आरोपों के सहारे जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की बात भाजपा करे, यह अपने आप में हास्यास्पद है क्योंकि केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग में भाजपा से बड़ा कोई नहीं.

 

उन्होंने बताया कि हेमंत सरकार ने जेल सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं और राज्य की जेलों में पारदर्शिता व अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए नई मॉनिटरिंग व्यवस्था लागू की जा रही है.

 

अंत में पांडेय ने कहा कि भाजपा को उसकी जनविरोधी नीतियों के कारण जनता ने नकार दिया है. जनता जान चुकी है कि भाजपा ने झूठ और घोटालों के सिवा कुछ नहीं दिया. हेमंत सरकार जनता के विश्वास और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है, जबकि भाजपा निराधार आरोपों के सहारे अपनी प्रासंगिकता ढूंढ़ रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp