Search

चाईबासा: सारंडा में सुरक्षाबलों व नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, एक करोड़ के इनामी अनल दा समेत 11 से ज्यादा नक्सली ढेर

Ranchi/Chaibasa: जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र स्थित सारंडा जंगल में गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, माओवादियों के शीर्ष नेता और एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा समेत कुल 11 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

 

गुप्त सूचना पर शुरू हुआ था जॉइंट ऑपरेशन 


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सारंडा के इलाकों में नक्सलियों के जमावड़े की सटीक गुप्त सूचना मिली थी. इस इनपुट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोबरा झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई.


सुरक्षाबलों की टीम जैसे ही चिह्नित इलाके में पहुंची, नक्सलियों ने खुद को घिरा हुआ देख उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और भीषण गोलीबारी शुरू हुई. यह मुठभेड़ काफी देर तक चली, जिसमें सुरक्षाबलों का पलड़ा भारी रहा. 
जवानों को भारी पड़ता देख कुछ नक्सली घने जंगलों की आड़ लेकर भागने में सफल रहे. वर्तमान में पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

 

नक्सलियों का गढ़ रहा है कोल्हान और सारंडा 


सारंडा और कोल्हान का इलाका लंबे समय से नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता रहा है. इस क्षेत्र में कई बड़े नक्सली नेता सक्रिय हैं, जिनके खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस इलाके में मिसिर बेसरा,अनल दा, अनमोल, मोछु,अजय महतो, असीम मंडल के अलावा सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा जैसे नक्सली भी अपने दस्ते के साथ इसी क्षेत्र में सक्रिय हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp