Lagatar Desk : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने कोर्ट लॉ क्लर्क (Court Law Clerk) पदों पर भर्ती शुरू कर दी है. इस भर्ती के तहत कुल 90 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 07 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती से जुड़ी आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 07 फरवरी 2026 के अनुसार की जाएगी. सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750/- रखा गया है.
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS और कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट शामिल हैं. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 07 फरवरी 2026 ही है.
इस भर्ती से संबंधित लिखित परीक्षा 07 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2026 से जुड़ी पूरी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sci.gov.in/recruitments/ पर विजिट कर सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment