Search

NMMS छात्रवृति परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी तक बढ़ी

Ranchi : JAC ने राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMS) परीक्षा 2025–26 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि  बढ़ा दी गई है.परिषद ने बताया कि जिलावार ऑनलाइन रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि अपेक्षित संख्या में आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं. चूंकि यह छात्रवृत्ति योजना मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी पात्र छात्रों को अवसर देने के उद्देश्य से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

 


अब छात्र NMMS परीक्षा 2025–26 के लिए 02 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस संबंध में सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरकारी एवं गैर-सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रों को आवश्यक सूचना देने का निर्देश दिया गया है.

 

परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने-अपने जिले में निर्धारित सीटों के अनुपात में योग्य छात्रों से आवेदन सुनिश्चित कराएं.झारखंड अधिविद्य परिषद ने छात्रों और विद्यालय प्रशासन से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ,ताकि किसी भी पात्र छात्र को छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित न होना पड़े.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp