Search

सूर्यकुमार यादव विवाद पर खुशी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं– मेरे पास कोई नोटिस नहीं...

Lagatar desk : एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं और इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.हाल ही में खुशी मुखर्जी भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गई हैं .उन्होंने दावा किया था कि सूर्यकुमार यादव पहले उन्हें मैसेज किया करते थे, लेकिन अब दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती

 

इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मानहानि केस की खबरें सामने आईं। अब इस पूरे विवाद पर खुशी मुखर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

 

 

मेरे मुंह से बात निकल गई थी – खुशी मुखर्जी

 

खुशी मुखर्जी ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में सूर्यकुमार यादव पर दिए गए बयान और कथित मानहानि केस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा-मेरे मुंह से बात निकल गई थी कि मेरी सूर्यकुमार यादव से बात होती थी. शायद मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे किसी की छवि खराब होती है. मैंने किसी को बदनाम नहीं किया है.

 

उन्होंने आगे कहा -कुछ सस्ते इंफ्लुएंसर्स जलती आग में हाथ सेकने के लिए आ गए हैं. उन्हें भौंकने दीजिए. मेरे पास तो कोई लीगल नोटिस आया ही नहीं है. लोग तिल का पहाड़ बना देते हैं. बात होती थी, इसमें गलत क्या है .खुशी मुखर्जी के इस बयान का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

कैसे शुरू हुआ विवाद?


दरअसल, एक इवेंट के दौरान खुशी मुखर्जी से सवाल किया गया था कि क्या वह किसी क्रिकेटर को डेट करना चाहेंगी. इस पर उन्होंने कहा था कि वह किसी क्रिकेटर को डेट नहीं करना चाहतीं, हालांकि उनके पीछे कई क्रिकेटर्स रहते हैं.

 

इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि सूर्यकुमार यादव पहले उन्हें मैसेज किया करते थे, लेकिन अब दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती. जैसे ही यह बयान सामने आया, सोशल मीडिया और मीडिया में इस पर तीखी बहस शुरू हो गई.

 

100 करोड़ के मानहानि केस की खबर


बयान के बाद यह जानकारी सामने आई कि इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस करने का दावा किया है. हालांकि, खुशी मुखर्जी का कहना है कि उन्हें अब तक किसी तरह का कोई कानूनी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp