Search

चाईबासाः फॉरेंसिक टीम ने की आरटीसी स्कूल के हॉस्टल की जांच

शनिवार की रात हॉस्टल में फंदे से लटका मिला था छात्र का शव

Ganesh Kumar

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले की मनोहरपुर के उंधन स्थित आरटीसी पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में शनिवार रात छात्र सौरभ का शव बराबद किया गया था. रांची से सोमवार को फॉरेंसिक टीम आरटीसी पब्लिक स्कूल पहुंची और हॉस्टल की गहनतापूर्वक जांच की. टीम ने छात्रावास के उस कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया, जहां सौरभ का शव फांसी पर लटका मिला था. वहां से कई सबूत एकत्र किए. छात्रावास में रहने वाले साथी छात्रों से भी पूछताछ की गई.

https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-is-in-alert-mode-regarding-waterlogging-team-will-reach-as-soon-as-you-call 

टीम जांच-पड़ताल के बाद साक्ष्यों के साथ रांची लौट गई. निरीक्षण के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ जगदीप लकड़ा व थाना प्रभारी अमित खाखा मौजूद थे. ज्ञात हो कि मृत छात्र सौरभ आनंदपुर निवासी आयतभंजन का पुत्र था. कक्षा नौंवी का छात्र था. वह स्कूल के अनुसूचित जाति छात्रावास में रहता था. सौरभ के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुये स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp