Search

चाईबासा : वन और जीव-जंतु की रक्षा के लिए वनपाल को मिला प्रशिक्षण

Chaibasa : वनपाल प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न वन प्रमंडल से आए वनकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण विभिन्न बिंदुओं पर आधारित था जो पिछले एक माह से चलाया जा रहा था. वनों का आग से सुरक्षा,  जंगलों में रहने वाले जानवरों की सुरक्षा, महत्वपूर्ण वन उत्पाद की सुरक्षा और विपरीत परिस्थितियों में जंगली जानवरों को मानव से बचाने की सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-court-sentenced-husband-to-life-imprisonment-in-sidgora-dowry-murder/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा दहेज हत्या में कोर्ट ने पति को सुनायी उम्रकैद की सजा

प्रशिक्षण में जानवरों की सुरक्षा और वनो के सर्वे पर जानकारी दी गई

प्रशिक्षण में रांची के वन अनुसंधान केंद्र ललगटुआ के प्रशिक्षक, सेल गुआ,  जमशेदपुर से आए सर्प विशेषज्ञ और सेवानिवृत्त वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा ने इन वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया.  प्रशिक्षण में जानवरों की सुरक्षा के साथ-साथ वनो के सर्वे, तथा अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई.  कोविड-19 के प्रभाव के कारण दौ वर्ष से प्रशिक्षण नहीं दिया गया था.  प्रशिक्षण पिछले एक माह से संचालित किया जा रहा है. यह 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर है.  जो वित्तीय वर्ष 2021-22 का अंतिम प्रशिक्षण होगी . इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-girls-of-kasturba-gandhi-residential-school-became-aware-of-the-nuances-of-the-law/">जमशेदपुर:

कानून की बारीकियों से अवगत हुई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाएं
[caption id="attachment_267649" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/prashikshan-1-1-300x207.jpeg"

alt="" width="300" height="207" /> जमशेदपुर से आए सर्प विशेषज्ञ प्रशिक्षित करते हुए[/caption]

सेटेलाइट सर्वे का प्रशिक्षण दिया गया

प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त वन क्षेत्र पदाधिकारी शिवनारायण विश्वकर्मा, सेल के सर्वेयर अवधेश कुमार, हाथी से संबंधित प्रशिक्षण,  खुरदा रोड ओडिसा से आए विभिन्न प्रधान तथा आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे मार्शल आर्ट के विशेषज्ञ नरेश राव ने वन कर्मियों को प्रशिक्षित किया. इसके अलावे सीआरपीएफ ने निहत्थे लड़ाई का प्रशिक्षण तथा बलराम यादव ने वनों  के सेटेलाइट सर्वे का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में सरायकेला, जमशेदपुर, कोल्हान,  पोड़ाहाट, सारंडा और चाईबासा वन प्रमंडल के वनरक्षक उपस्थित थे .  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp