Chaibasa (Sukesh Kumar) : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा में इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष फाइनल परीक्षा का फॉर्म सोमवार से महाविद्यालय में भरवाया जा रहा है. इंटरमीडिएट विभाग के प्रभारी प्रोफेसर करण चन्द्र टुडू ने बताया कि जैक द्वारा इंटरमीडिएट फाइनल परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है. इसी के आलोक में महाविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी जैक द्वारा दो टर्म में परीक्षा ली जायेगी. पहला टर्म दिसंबर और दूसरा मार्च में होने की संभावना है. फिर दोनों टर्म की परीक्षा के आधार पर ही रिजल्ट जारी होगा. इंटरमीडिएट विभाग की पूरी टीम अपने-अपने कार्य में लगी है, ताकि सभी काम समय पर हो जाये. इंटरमीडिएट विभाग की प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में कुल 300 बच्चे परीक्षा फॉर्म भरने के पात्र हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Chaibasa-GC-Jain-College.jpg"
alt="" width="1600" height="1200" />
इसे भी पढ़ें : जनता">https://lagatar.in/slogans-of-how-is-the-pm-of-the-country-raised-in-the-public-court/">जनता
दरबार में लगे ‘देश का पीएम कैसा हो के नारे’, जानिये सीएम नीतीश कुमार ने कहा… उन सभी को फोन के माध्यम से सूचना दे दी गई है कि वे निर्धारित तिथि से पूर्व महाविद्यालय आकर अपना परीक्षा फॉर्म भर लें और लेट फाइन से बचें. उन्होंने बताया कि जो छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म नहीं भरेंगे, उन्हें किसी भी हाल में फाइनल परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा. परीक्षा फॉर्म भरवाने के कार्य में इंटरमीडिएट विभाग के परमेश्वर जोजो, सामु सिरका, संतोष सौरभ डे, आशा गोप, सुकांति बाहदुर, युवराज कालन्दी, मधु तमसोय, सतीश बानरा आदि सहयोग कर रहे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment