: डांगोसाई तालाब में नहाने गए व्यक्ति की डूबने से मौत
ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वींमेंस को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा घाटशिला कॉलेज
दूसरे दिन का पहला मैच महिला कॉलेज चाईबासा के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. प्रीतिबला सिन्हा की उद्घोषणा के साथ शुरू किया गया. यह मैच ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वींमेंस, जमशेदपुर और घाटशिला कॉलेज के बीच खेला गया. जिसमें घाटशिला कॉलेज घाटशिला ने 3-1 से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया.सिंहभूम कॉलेज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पीजी की टीम
दूसरा मैच की शुरुआत कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा के खेल पदाधिकारी डॉ. मन्मथ सिंह द्वारा खिलाड़ियों के परिचय से प्रारंभ हुआ. डॉ. मन्मथ सिंह ने अपने आशीर्वचन में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए खेल में अच्छे प्रदर्शन करने की बात कही और महाविद्यालय स्तर से विश्वविद्यालय स्तर तक की टीम में अपनी जगह बनाने के लिये खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया. यह मैच पीजी कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा और सिंहभूम कॉलेज, चांडिल के बीच खेला गया. जिसमें पीजी कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा की टीम ने 7-1 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह सुनिश्चित की.टाटा कॉलेज चाईबासा को हराकर घाटशिला कॉलेज फाइनल में पहुंचा
इसके अलावा पहला सेमी फाइनल मैच घाटशिला कॉलेज, घाटशिला और टाटा कॉलेज चाईबासा के बीच खेला गया. जिसमें घाटशिला कॉलेज, घाटशिला ने 7-0 से जीत हासिल कर फाइनल मैच में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली.शुक्रवार को होगा दूसरा सेमीफानल और फाइनल मैच
23 सितंबर को कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट 2022-2023 का अंतिम दिन है. जिसमें दूसरा सेमीफाइनल मैच पीजी कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा और एलबीएसएम कॉलेज की टीम के बीच खेला जाएगा. जिनमें से विजयी टीम कल का फाइनल मैच घाटशिला कॉलेज घाटशिला के साथ खेलेगी.इन्होंने किया खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
[caption id="attachment_427087" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="241" /> मंच पर उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. एमएन सिंह व अन्य.[/caption] मैच में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति बाला सिन्हा, डॉ. निवारण माहता, सविता सुंडी, डॉ. अंजू बाला खाखा, डोरीस एलिस मिंज, डॉ. सुचिता बाड़ा, संगीता लकड़ा, नम्रता ,मनीषा बीएड के शिक्षकगण, जैक शिक्षक-शिक्षिकाएं, महिला महाविद्यालय चाईबासा के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vipul-and-shubhankar-sentenced-to-25-years-for-driving-away-a-minor-in-the-name-of-marriage-and-gang-rape/">जमशेदपुर
: शादी के नाम पर नाबालिग को भगाने व सामुहिक दुष्कर्म में विपुल व शुभांकर को 25 साल की सजा [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment