Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम के सिंहपोखरिया में एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत बच्ची के परिवार को अब तक मुआवजा नहीं दिए जाने और खनिज मार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं के खिलाफ हुए आंदोलन पर पुलिसिया दमन को लेकर भाकपा माले राज्य कमिटी ने कड़ी निंदा की है.
पार्टी ने जिला परिषद सदस्य माधवचंद्र कुंकल समेत गिरफ्तार सभी नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग की है. माले ने कहा कि सरकार खनिज परिवहन मार्ग पर जनसुरक्षा सुनिश्चित करे और खनिज-वाहनों की वैधता की जांच के लिए ठोस प्रशासनिक व्यवस्था बनाए.
राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि बिना जांच के अवैध खनिज ढुलाई और अक्षम ड्राइवरों को अनुमति देने से लगातार हादसे हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह अवैध परिवहन के संरक्षण की सुनियोजित साजिश है.
भक्त ने कहा कि लोकतांत्रिक विरोध जनता का अधिकार है, और उसे दमन के जरिए कुचलना लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने स्पष्ट किया कि माधवचंद्र कुंकल सिंहभूम के लोकप्रिय जननेता हैं, और उनकी गिरफ्तारी से जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता.



Leave a Comment