Search

पाहन का आरोप, स्वशासन पड़हा सरकार भारत के लोग उनकी जमीन पर कब्जे की कर रहे कोशिश

Ranchi : बुढ़मू प्रखंड के बड़का साड़म गांव में स्वशासन पड़हा सरकार भारत के लोग पाहन की जमीन पर कब्जे की कोशिश में लगे है. बताया जा रहा है कि स्वशासन पड़हा सरकार भारत के नाम पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी कर संगठन के नेता सुभाष खलखो के नेतृत्व में पाहन सोहवा पाहन के खेत में लगी धान की फसल को जबरन काट लिया गया.

Uploaded Image

पाहन संघ अध्यक्ष जगदीश पाहन ने कहा कि स्वशासन पड़हा सरकार भारत के लोग भोले-भाले आदिवासी समाज को गुमराह कर रहे हैं. वे झूठे प्रोपेगैंडा के जरिए स्थानीय आदिवासियों और मूलवासियों के बीच विभाजन पैदा करने की साजिश रच रहे हैं.

 

जगदीश पाहन का आरोप है कि संगठन के लोग पाहनों को धमकाने और डराने का काम करते हैं. वे परंपरागत धार्मिक और सामाजिक व्यवस्था में दखल देकर पाहन भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.

 

ये जनसंगठन आदिवासी समाज को गुमराह एवं गलत जानकारी देकर भीड़ इकट्टी करने का काम करती है. पाहन ने समाज से अपील की है कि ऐसे संगठन पर  बैन लगाए जाए ताकि आदिवासी समाज अपनी पंरपरा, धर्म संस्कृति से न भटके और समाज के बीच शांति और सौहर्द का महौल बना रहे.                       
 

जानकारी के अनुसार, जिस जमीन पर विवाद हुआ है, वह जमीन पाहन सोहवा पाहन के नाम से राजस्व अभिलेखों में दर्ज है. बावजूद इसके, स्वशासन पड़हा सरकार भारत के समर्थकों ने तीन एकड़ में लगी फसल को काट लिया.

 

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह संगठन पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में सक्रिय है और धर्म व स्वशासन के नाम पर लोगों को भड़का रहा है. प्रशासन ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp