Search

चाईबासा: कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह में 105 गोल्ड मेडलिस्ट व 15 पीएचडी धारी शोधार्थियों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

Sukesh Chaibasa: कोल्हान विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह 8 अप्रैल को चाईबासा के पिल्लाई हाल में आयोजित किया जा रहा है. जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस के हाथों 105 गोल्ड मेडलिस्ट व 15 पीएचडी धारी शोधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. जबकि अन्य नौ हजार से अधिक डिग्रीधारियों को विभिन्न कॉलेजों में बने सेंटर पर डिग्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें:  चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-governments-approval-for-the-creation-of-77-posts-of-non-teaching-staff-in-singhbhum-college-chandil/">चाईबासा:

सिंहभूम कॉलेज चांडिल में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के 77 सृजित पद को सरकार की मंजूरी
[caption id="attachment_283607" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/06ajsr2-1.jpg"

alt="" width="600" height="241" /> प्रतिकुलपति डॉ. अरूण कुमार सिन्हा के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी लेते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल.[/caption]

25 डिग्री सर्टिफिकेट वितरण केंद्र बनाए गए

इसके लिये कुल 25 डिग्री सर्टिफिकेट वितरण केंद्र बनाया गया है. जिसमें प्राइवेट व सरकारी दोनों कॉलेज शामिल हैं. इधर, कोल्हान विवि के परीक्षा विभाग ने सभी सेंटर के प्रभारियों के बीच डिग्री का वितरण शुरू कर दिया है. गुरुवार शाम तक सभी कॉलेजों को डिग्री लेने का निर्देश दिया गया है ताकि समय पर सेंटर व्यवस्था कर सकें.

राज्यपाल के आगमन को प्रशासन की तैयारी पूरी

इधर, चाईबासा में जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल रमेश बैस के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि राज्यपाल के अगमन की सूचना मिल गई है लेकिन अभी तक टाइम टू टाइम कार्यक्रम नहीं आया है. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://lagatar.in/former-amnesty-india-chief-aakar-patel-who-called-pm-modi-careless-and-rash-was-stopped-from-going-to-america/">पीएम

मोदी को लापरवाह और जल्दबाज करार देने वाले Amnesty India के पूर्व चीफ आकार पटेल अमेरिका जाने से रोके गये
[wpdiscuz-feedback id="sr4olr0v9s" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp