का आतंकी अब्दुल सामी दिल्ली के तिहाड़ से जमशेदपुर जेल किया गया शिफ्ट
क्या है पूरा मामला
कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां द्वारा उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन के मुताबिक मौजा तमाड़बांध में मतकमहातु (महुलसाई) निवासी दो भाई चेतन देवगम तथा विजय देवगम की जमीन थी. प्रधान हो इनके पिता थे. इस जमीन का खाता संख्या-155, प्लॉट संख्या-577 व 579 तथा रकवा- 0.32 एकड़ है. लेकिन इस जमीन को मतकमहातु निवासी सुरेश चंद्र बिरुली तथा कस्तूरी बिरुली (पिता-सिद्धेश्वर बिरुली) ने बाद में खरीद लिया. लेकिन विक्रेताओं को उन्होंने पैसे का भुगतान नहीं किया. विक्रेता जब भी पैसे मांगते थे तो खरीददार आश्वासन देते थे कि जमीन की खरीद की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक साथ एकमुश्त पैसे दिये जायेंगे. लेकिन बाद में खरीददारों ने एक भी पैसे नहीं दिये. नतीजा दोनों भाई चिंता में बीमार पड़ गये. फिर उनकी मृत्यु भी हो गई. संयोग से इसके बाद क्रेता दोनों की भी अचानक मौत हो गयी. इसका परिणाम ये हुआ कि ये जमीन अब लावारिस हो गया. इसे भी पढ़ें :पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-train-accident-in-bankura-collision-between-two-goods-trains-12-coaches-derailed-driver-injured/">पश्चिमबंगाल : बांकुड़ा में दो मालगाड़ी की टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, ड्राइवर जख्मी क्योंकि बेचने वाले तथा खरीदने वाले सारे मर गये थे. लेकिन इसी बीच जमीन माफियाओं को इसकी भनक लग गयी और इस जमीन को हथियाने के लिये फर्जीवाड़े की मदद ली. विनोद कुमार सावैयां के अनुसार जमीन हथियाने के लिये झींकपानी से एक फर्जी व्यक्ति को बुलाया गया और उसको सुरेश बिरुली बताते हुए मतकमहातु ग्राम मुंडा धनुर्जय देवगम से फर्जी कुरसीनामा बनवाया गया. जबकि जमीन खरीद के लिये जरूरी दस्तावेज यथा जाति प्रमाण पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र सदर सीओ गोपीनाथ उरांव ने निर्गत किया था. इस तरह इस जमीन के खरीददार तथा विक्रेताओं की असामयिक मृत्यु के बाद अब उसपर फर्जी सुरेश बिरुली का अवैध कब्जा हो गया है. अब इसी जमीन पर वाइल्ड जिंजर नामक एक रेस्टोरेंट चलता है. यह प्लॉट विधायक दीपक बिरुवा के नये घर के पास स्थित है. इसे भी पढ़ें :पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-train-accident-in-bankura-collision-between-two-goods-trains-12-coaches-derailed-driver-injured/">पश्चिम
बंगाल : बांकुड़ा में दो मालगाड़ी की टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, ड्राइवर जख्मी
फर्जी जाति व आवासीय प्रमाण पत्र की जांच हो : विनोद
कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां का कहना है कि इस प्लॉट का हस्तांतरण गैरकानूनी है. ये एसटी जमीन है और सीएनटी एक्ट के अधीन आती है. इस प्लॉट की खरीद-बिक्री में जिस जाति और आवासीय प्रमाण पत्रों का उपयोग हुआ है, उसको अंचलाधिकारी गोपीनाथ उरांव ने जारी किया था. इसलिये उनके खिलाफ जांच होनी चाहिये और जमीन मूल रैयत को वापस लौटायी जाये. इसे भी पढ़ें :मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-women-surrounded-army-in-imphal-village-rescued-12-militants-know-how/">मणिपुर: इंफाल के गांव में महिलाओं ने सेना को घेरा, 12 उग्रवादियों को छुड़ाया, जानें कैसे…
उपायुक्त से की थी शिकायत
इस प्लॉट के विक्रेता चेतन देवगम तथा विजय देवगम के वंशज प्रेमराज देवगम ने इस मामले की शिकायत उपायुक्त से दो माह पूर्व की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके अलावा उसने सदर अंचलाधिकारी से भी शिकायत की थी. प्रेमराज का कहना है कि चूंकि इस जमीन के खरीददार तथा विक्रेता की मृत्यु हो चुकी है. इसलिये यह जमीन अब हमें दी जाए. हम उनके वंशज है. हमारी जमीन संबंधी परंपरा भी यही कहती है. इसे भी पढ़ें :पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-train-accident-in-bankura-collision-between-two-goods-trains-12-coaches-derailed-driver-injured/">पश्चिमबंगाल : बांकुड़ा में दो मालगाड़ी की टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, ड्राइवर जख्मी [wpse_comments_template]
Leave a Comment