Search

चाईबासा : स्कूलों में मनाया गया हैंडवॉश डे, बच्चों को बताये गये हाथ धोने के तरीके

Chaibasa :  `स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे` कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्कूलों में मंगलवार को हैंडवॉश डे मनाया गया. इस के तहत स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताये गये. छात्र-छात्राओं को बताया गया कि हाथों को किस प्रकार से धोना चाहिए, जिससे हाथ के सभी भाग यहां तक कि अंगुलियों के बीच के भाग की भी अच्छी तरह से सफाई हो जाए. शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि भोजन करने से पूर्व, शौच से आने के बाद या बाहर से घर के अंदर आने के बाद सभी को अपने हाथों की कम से कम 10 सेकेंड तक अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए, ताकि हम सभी का शरीर बीमारियों से बचा रहे. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-has-only-11-tankers-how-will-there-be-water-supply-in-53-wards/">रांची

नगर निगम के पास सिर्फ 11 टैंकर, कैसे होगी 53 वार्डों में जलापूर्ति
[caption id="attachment_277404" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/chaibasa-hand-washing-day-1.jpg"

alt="" width="600" height="338" /> विद्यालय में जंगल झार की साफ-सफाई करती छात्राएं.[/caption]

शिक्षकों की देखरेख में बच्चों ने की साफ-सफाई

इसके अलावा बच्चों को पानी बचाव करने के तरीके बताए गए. साथ ही स्कूल कैंम्पस के साथ हैंड पंप का स्थल जहां पानी जम जाता हो अच्छी तरह से उस जगह की साफ-सफाई की गई. इसमें बच्चों ने शिक्षकों के देखे रेख में किया. स्कूल में कूड़ा का निष्पादन कर उसे गढ्ढें में डाल कर उनके निष्तारण के तरीके भी बताये गये. उन्हें बताया गया कि कचरे को ढ़क कर रखना चाहिए. गिली मिटटी से ढ़क कर रखने से कचरा कुछ माह के बाद सड़कर खाद के रूप में बदल जाता है. इस मौके पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-free-mega-skin-checkup-camp-of-br-charitable-medical-trust-on-march-31/">जमशेदपुर:

बीआर चैरिटेबल मेडिकल ट्रस्ट का नि:शुल्क मेगा स्किन चेकअप कैंप 31 मार्च को
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp