: पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बांटे बाढ़ ग्रस्त इलाके में खाद्य सामग्री
पार्टी के विधायक फोन कर कहते हैं निलंबित कर दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि कुछ हमारी पार्टी के ही विधायक व पदाधिकारी मुझे फोन कर कहते हैं कि आपको झारखंड मुक्ति मोर्चा से निलंबित कर दिया जाएगा. मैं उनसे कहता हूं किस बात की देरी है, निलंबित तो कर दें, उसके खिलाफ खड़ा हूं. सरकार की नाक के नीचे 25 एकड़ जमीन लूट ली जाती है, चाईबासा के ईचा खरकाई डैम में 126 गांव विस्थापित हो चुके हैं, लेकिन उसका पुनर्वास करने की किसी तरह की योजना सरकार के पास नहीं है. जब तक पुनर्वास योजना सामने ना आए तब तक काम बंद कर किया जाए. अन्यथा कोल्हान में जोरदार आंदोलन होगा. सरकार के खिलाफ ही आंदोलन शुरू की जाएगी. शिबू सोरेन मेरा गुरु है, लेकिन उसका बेटा मेरा नेता नहीं है. मैं उसे नेता नहीं मानता हूं. भले ही विधायक दल का नेता क्यों ना हो. झारखंड बचाओ मोर्चा के संयोजक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि झारखंड में सीएनटी एसपीटी और पेसा एक्ट को सख्ती से लागू किया जाए. लगातार बाहरी लोग द्वारा झारखंड में अतिक्रमण कर रही है, बाहर के लोग झारखंड में घुसकर जमीन हड़प रहे हैं. जो एक दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सरकार का भले ही साथ हूं, लेकिन उसका नियम के विरुद्ध काम करूंगा, जो झारखंड के हित में नहीं है. वैसे नियम के वैसे नियम के विरुद्ध काम करूंगा. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-four-wheeler-accident-in-tebo-valley/">बंदगांव: टेबो घाटी में चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त
पूरे झारखंड में क्रांति का उलगुलान
[caption id="attachment_395216" align="aligncenter" width="1040"]alt="" width="1040" height="780" /> गीताश्री उरांव.[/caption] इस दौरान झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि कोल्हान के अलावा पूरे झारखंड में क्रांति का उलगुलान शुरू हो चुका है. अब 1932 खतियान जब तक लागू नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. झारखंड में 40% खनिज संपदा पड़ी है. लेकिन यहां का विकास नहीं हो रहा है. यहां के लोगों को न्याय सही से नहीं मिल पा रहा है, जो दुखद है. यहां के लोग पलायन कर दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में क्रांतिकारी सन्नी सिंकू, पूर्व सांसद चित्रसेन सिंह, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के अलावा काफी संख्या में झारखंड बचाओ मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-karam-festival-on-september-4-cms-of-four-states-will-attend/">जमशेदपुर
: करम महोत्सव 4 सितंबर को, शामिल होंगे चार राज्य के सीएम
बारिश में भी लोगों की उमड़ी भीड़
alt="" width="1040" height="780" /> झारखंड बचाओ मोर्चा गैर राजनीतिक संगठन है. चाईबासा में पहला शंखनाद किया गया बारिश के बावजूद भी सैकडों की संख्या में लोगों का हुजूम जमा हुआ. जिसमें कई आंदोलनकारी पूर्व सांसद, पूर्व विधायक के अलावा अन्य दलों के भी कार्यकर्ता और नेता गण शामिल हुए. सबों को झारखंड बचाओ मोर्चा के मंच पर संबोधित करने का अवसर दिया सभी ने वर्तमान सरकार के विरुद्ध अपना आवाज बुलंद किए. चाईबासा के ग्रामीण क्षेत्रों के मुंडा व मानकी भी कार्यक्रम में शामिल होकर अपना विचार रखा. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-relief-from-torrential-rains-farmers-engaged-in-fundraising/">जामताड़ा
: मूसलाधार बारिश से मिली राहत, धनरोपणी में जुटे किसान
विद्यार्थियों ने निकाली रैली
कोल्हान विवि और टाटा कॉलेज के छात्रों ने रैली निकालकर आमसभा तक पहुंचा कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि सुबोध महाकुड, सनातन पिंगुवा, मंजीत कोड़ा के नेतृत्व में लगभग 70 की संख्या में विद्यार्थियों ने टाटा कॉलेज से रैली निकालकर गांधी मैदान तक गए. जहां आम सभा में शामिल होकर झारखंड बचाओ मोर्चा के साथ खड़े हुए दिखे. इस दौरान मुख्य रूप से युवा नेता महेंद्र जामुदा, सुरेश सवैया, पिपुन बारिक, संजीत बिरुवा, बीरु गगराई, विवेक पूर्ति, अलाविन एक्का, नकुल पिंगुवा, नितिन जामुदा के अलावा काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jsr-jamshedpur-bhoomi-puja-of-durga-puja-pandal-in-parsudih-barigoda/">जमशेदपुर: परसुडीह बारीगोड़ा में दुर्गापूजा पंडाल का भूमि पूजन

Leave a Comment