: टेस्टिंग व क्वालिटी व्यवसाय की सफलता की कुंजी- आरएन मूर्ति
नैक निरीक्षण से पूर्व लाइब्रेरी अपडेट
कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नैक निरीक्षण से पूर्व सेंट्रल लाइब्रेरी को पूरी तरह से अपडेट कर दिया गया है. विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसे लेकर किताबों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकतर किताबों की सूची विश्वविद्यालय को जमा कर दिया गया है. कुछ दिनों तक सभी किताबें विश्वविद्यालय में पहुंच जाएंगी. सेंट्रल लाइब्रेरी को फिलहाल प्लास्टिक मुक्त लाइब्रेरी बनाया गया है. अब विधार्थी यहां प्लास्टिक लेकर अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं जो एक सकारात्मक पहल है. इसे भी पढ़ें :SBI">https://lagatar.in/bumper-vacancy-for-clerk-posts-in-sbi-candidates-can-apply-from-today/">SBIमें क्लर्क पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, उम्मीदवार आज से कर सकते हैं आवेदन
कंप्यूटर को भी अपडेट कर दिया गया है
मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में कुल 24 विभाग हैं. जिसमें दो हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. प्रत्येक विभाग में डेढ़ सौ से 200 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन नीलकंठ ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा को लेकर निरंतर विश्वविद्यालय की ओर से कार्य किया जा रहा है. अभी किताबों की संख्या बढ़ाई गई है. साथ ही कंप्यूटर को भी अपडेट कर दिया गया है. पूरी तरह वाई फाई सिस्टम लगा दिया गया है. अब विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. विद्यार्थी आसानी से आकर पढ़ाई कर सकते हैं जो विद्यार्थी पुस्तकालय से पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं. सभी विषय के किताबें सेंट्रल लाइब्रेरी में उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-a-bridge-over-the-river-swarnarekha-in-tiruldih-inviting-accident/">चांडिल: दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा तिरुलडीह में स्वर्णरेखा नदी पर बना पुल
शोधार्थियों के लिए अलग से पुस्तक मौजूद
कोल्हान विश्वविद्यालय के सेंटर लाइब्रेरी में शोधार्थियों के लिए अलग से पुस्तक की व्यवस्था की गई है. विभिन्न विषय में शोध करने वाले विद्यार्थी सेंट्रल लाइब्रेरी से आकर पढ़ाई कर सकते हैं. शोध करने वाले विद्यार्थियों के लिए सुविधा में किसी तरह की कमी ना हो इसको लेकर निरंतर अपडेट किया जा रहा है. शोधगंगा में भी किताबें अपलोड की जा रही है. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत शोध करने वाले के शोधार्थियों की शोध पत्र को शोधगंगा में अपलोड कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-after-two-years-ind-fair-will-be-held-in-pargama-of-kukdu-block-president-swapan-chandra/">चांडिल: दो साल बाद कुकड़ू प्रखंड के पारगामा में लगेगा इंद मेला- अध्यक्ष स्वपन चंद्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment