Shambhu Kumar
Chakradharpur : होली शुक्रवार को मनाई जाएगी. त्योहार को लेकर चक्रधरपुर का बाजार सज चुका है. शहर के बाटा रोड, पवन चौक, कपड़ा पट्टी रोड, गुदड़ी बाजार, इतवारी बाजार समेत अन्य स्थानों पर रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी, मुखौटों आदि की दुकाने सज गई हैं. बुधवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. तरह-तरह की पिचकारियों व मुखैटों की मांग अधिक है. खासकर बच्चों के लिए नए तरीके की पिचकारियां बाजार में उपलब्ध है. बाजार में दस रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध है.
कार्टून कैरेकेक्टर वाले मुखौटे बच्चों को खूब लुभा रहे हैं. वहीं, युवाओं की पसंद डरावने मुखौटे बने हुए हैं. इस बार बाजार में हर्बल रंग व गुलाल की मांग अधिक है. होली को लेकर खाद्य पदार्थ, कपड़े, जूते-चप्पल आदि की दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ जुट रही है. इधर, चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार में होलिका दहन की तैयारी स्थानीय समिति ने पूरी कर ली है. बाटा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी आचार्य अनंत पाठक ने कहा कि 14 मार्च गुरुवार की रात 11 बजकर 20 मिनट पर होलिका दहन होगा. अगले दिन शुक्रवार की सुबह लोग होली मनाएंगे.
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार से हुई बहस, बोली राबड़ी देवी, भांग पीकर आते हैं…तेजस्वी ने इस्तीफा मांगा, आश्रम खोलकर आराम करने की सलाह दी