Search

चाईबासा : टाटा कॉलेज मैदान में सात को गृह मंत्री का कार्यक्रम, हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल

Chaibasa (Sukesh kumar) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी की सुबह 10.40 बजे चाईबासा पहुंचेंगे. दिल्ली से सीधे रांची पहुंचेंगे. वहां से सुबह 10.05 बजे हेलीकॉप्टर से चाईबासा के लिये रवाना होंगे. चाईबासा पहुंचने का समय सुबह 10.40 तय हो चुका है. चाईबासा में लगभग चार घंटा रुकने के बाद रांची के लिये रवाना होंगे. इसके बाद रांची से सीधे छतीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इधर, पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से सारी व्यवस्था कर ली गई है. सभा के दो दिन पूर्व ही जेड प्लस सुरक्षा व स्पेशल पुलिस के कब्जे में सभा स्थल टाटा कॉलेज मैदान हो जायेंगे. सभा स्थल पर काम शुरू हो गया है. टाटा कॉलेज के लाइब्रेरी से कार्यकर्ता व आम जनता के लिये प्रवेश द्वार बनाया जायेगा. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-municipal-elections-relief-to-yogi-government-supreme-court-stays-allahabad-high-courts-decision/">यूपी

नगर निकाय चुनाव : योगी सरकार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फेसले पर रोक लगायी

बहुद्देशीय भवन परिसर में वीआईपी रूप बनाने की योजना

वहीं टाटा कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन परिसर में एक वीआइपी रूम बनाने की योजना चल रही है. गृह मंत्री की सुरक्षा में लगे कर्मियों को टाटा कॉलेज में ठहराया जायेगा. गुरुवार को एसपी व डीसी के साथ संयुक्त अधिसूचना जारी हो जायेगी. शहर में विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी. सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसको लेकर कार्यक्रम से पूर्व एक दिन सभी पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को एसपी व डीसी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : 6">https://lagatar.in/advocates-will-stop-judicial-work-on-6th-and-7th-january/">6

और 7 जनवरी को न्यायिक कार्य ठप करेंगे अधिवक्ता

सभा परिसर में सिर्फ वीआईपी वाहन का होगा प्रवेश

7 जनवरी को टाटा कॉलेज मैदान के सभा स्थल के आस पास वाहन प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहर के बाहर ही पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. शहर के बाहर तुईबीर, गितिलपी तथा सभा स्थल के पास आईटीआई कॉलेज, एसपीजी मिशन स्कूल के अलावा अन्य कई स्थानों का फिलहाल चयन किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर बुधवार देर शाम को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि सात जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री चाईबासा आएंगे. इसे भी पढ़ें : अमन">https://lagatar.in/aman-sahu-gang-said-yogendra-saavs-mental-balance-deteriorated-thats-why-giving-unrestrained-statements/">अमन

साहू गैंग ने कहा- योगेंद्र साव का मानसिक संतुलन बिगड़ा, योगेंद्र ने कहा- कानून करेगी अपना काम

पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद टाटा कॉलेज मैदान पहुंच लिया जायजा

पूर्व विदेश सचिव जेबी तुबिद टाटा कॉलेज मैदान सभा स्थल पर बुधवार को पहुंचकर जायजा लिया. इसके अलावा टाटा कॉलेज के मल्टीपर्पज हॉल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अलावा बीजेपी के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी हेमंत केसरी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp