Nitish Thakur
Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में आईईडी ब्लास्ट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को सारंडा के कोलबंगा गांव स्थित लेबरागढ़ा जंगल में लकड़ी चुनने के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से एक युवती की मौत हो गई. वहीं, दो महिलाएं सालिनी कंडुलना (30) और बिरसी घनवार (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को तुरंत मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि शुक्रवार को कोलबंगा गांव में रहनेवाले कुछ ग्रामीण महिलाएं सुखी लकड़ी और पत्ता तोड़ने के लिये लेबरा गढ़ा के जंगल गई थीं. लकड़ी चुनने के दौरान दोपहर 2 बजे करीब तेज धमके के साथ आईईडी विस्फोट हुआ. जिसमें लकड़ी और पत्ता चुन रही कोलबंगा गांव निवासी फूलों घनवार, सालिनी कंडुलना और बिरसी घनवार गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिये तत्काल मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां इलाज के क्रम में फूलों घनवार ने दम तोड़ दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment