Search

होमगार्ड के 4 पदाधिकारियों ने वसूली मामले में नहीं दिया संतोषजनक जवाब, DIG ने किया सस्पेंड

Ranchi : होमगार्ड वाहिनी के चार पदाधिकारियों ने अवैध वसूली मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद अग्निशमन एवं गृह रक्षा वाहिनी के डीजी एमएस भाटिया के आदेश पर डीआईजी अजय लिंडा ने चारों पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया. इनमें स्थापना शाखा प्रभारी अनुज कुमार, डीआईजी गोपनीय के रिडर सूरज प्रकाश सिंह, होमगार्ड डीजी के रीडर दीपक पुंज और ओटीडी शाखा प्रभारी संजय सिंह शामिल हैं.

 

डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि चारों पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, साथ ही जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि बीते 24 नवंबर को होमगार्ड वाहिनी से बर्खास्त किए गए कंपनी कमांडर कैलाश प्रसाद यादव ने इन चारों पदाधिकारियों पर 26 नवंबर अवैध वसूली का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत एसीबी से की गई थी. इसके बाद डीजी ने इन सभी पदाधिकारियों को कार्य से मुक्त कर दिया था और 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था. असंतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं पाए जाने पर इन सभी पर कार्रवाई की गई है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp