Search

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में सदर थाना प्रभारी के अलावा कई एसआई का होगा तबादला!

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/West-Singhbhum-Police-Logo.jpg"

alt="" width="225" height="225" /> Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम में थाना प्रभारी के अलावा कई एसआई का तबादला होगा. इसे लेकर एसपी कार्यालय में सूची तैयार हो गई है. इसमें संभवतः सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी के अलावा जिले के कुछ ओपी प्रभारी को इधर-उधर किया जाना है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. मंगलवार तक आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की संभवना है. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-doctors-do-not-come-to-the-additional-primary-health-center-till-12-oclock-pregnant-women-keep-waiting/">बेरमो

: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 बजे तक नहीं आते डॉक्टर, गर्भवती महिलाएं करती रहती हैं इंतजार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग सात की संख्या में एसआई हैं, जिनका तबादला होना है. इसमें कुछ एसआई पूर्व में ही तबादला संबंधी आवेदन दे चुके हैं. कुछ का रूटीन के आधार पर तबादला हो रहा है. थाना प्रभारी का कार्यकाल खत्म होने के कारण उनका तबादला हो रहा है. वैसे थाना प्रभारी जिनका तीन साल से अधिक हो चुका है उनका तबादला किया जायेगा. कुछ का अंतर जिला तबादला होना है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp