Search

चाईबासा: अंतर विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कोल्हान विवि के तीरंदाजों ने पंजाब में लहराया परचम

Chaibasa: कोल्हान के तीरंदाजों ने पंजाब की भूमि पर अपने प्रतिभा का परचम लहराया है. पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली में चल रही अंतर विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कोल्हान विश्वविद्यालय के तीरंदाजों ने अपने तीरंदाजी का परचम लहराया. कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा की पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की छात्रा दीप्ति बोदरा जहां इंडियन राउंड के महिला वर्ग में पहले रैंक पर बनी हुई हैं, वहीं ऑल इंडिया राउंड में नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में उसने कास्य पदक भी अपने नाम किया है. तीरंदाज दीप्ति बोदरा पश्चिमी सिंहभूम जिला की तांतनगर प्रखंड के सासे गांव की रहनेवाली हैं. टॉप 64 में सभी तीरंदाज एवं टॉप 32 में सभी महिला तीरंदाज ने अपनी जगह बनाई हुई है. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-in-east-singhbhum-2-license-to-only-30-crushers-in-the-district-how-more-than-two-dozen-crushers-are-running-in-potka-block-area-alone/">पूर्वी

सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2:  जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?

केयू के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने खुशी जाहिर की

[caption id="attachment_254700" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/25fjsr12.jpg"

alt="" width="600" height="305" /> अंतर विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में निशाना साधते तीरंदाज.[/caption] कोल्हान यूनिवर्सिटी की पुरूष तीरंदाज कन्हैयालाल बिरूली 18 रैंक, गुनाराम पुरती 39 रैंक, विजय धनाव 45 रैंक, मनाय पुरती 61 रैंक पर हैं. वहीं महिला तीरंदाजों में दिप्ती बोदरा पहले रैंक पर, रीता कुमारी 16 रैंक, हीरामुनी सिंकू 26 रैंक और नशीमा पुरती 30 रैंक पर हैं. इस उपलब्धि पर कोल्हान यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए तीरंदाज दीप्ति बोदरा सहित अन्य सभी तीरंदाजों को शुभकामना एवं बधाई दी है. दीप्ति बोदरा सिकुरसाई स्थित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की बेहतरीन कैडेट हैं दीप्ति बोदरा की प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकू ने बताया कि इस सफलता से हम सभी काफी खुश हैं.

दीप्ति बोदरा प्रतिभाशाली तथा उदीयमान तीरंदाज: सिंकू

श्री सिंकू ने बताया कि दीप्ति बोदरा उनके प्रशिक्षण केंद्र की प्रतिभाशाली तथा उदीयमान तीरंदाज है. वह लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा परफार्मेस दे रही है. दीप्ति बोदरा ने चार महीने पहले ही 40वीं सीनियर एनटीपीसी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था. यह चैंपियनशिप अक्तूबर 2021 में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित किया गया था. दीप्ति की सफलता पर केयू के कुलपति, डीएसडब्लू सहित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है. इसे भी पढ़ें: 17">https://lagatar.in/17-ias-officers-transferred-waghmare-prasad-krishna-appointed-as-new-dc-of-lohardaga-lagatar-in/">17

IAS अधिकारियों का तबादला, लोहरदगा के नए डीसी बने वाघमारे प्रसाद कृष्ण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp