Search

चाईबासा : कुम्हार समाज की बैठक में समाज के संगठन के पुर्नगठन पर दिया गया जोर

Chaibasa :  कुम्हार टोली स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को विकास संघ, चाईबासा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता अरूण प्रजापति ने की. बैठक में समाज के संगठन के पुर्नगठन पर विचार विमर्श किया गया. झारखंड प्रदेश माटी कला बोर्ड के सदस्य गंगाधर प्रजापति ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र महतो के निधन के बाद राज्य स्तरीय कमिटी का गठन अब तक नही हो पाया है. इसे भी पढ़ें : निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-all-valley-volley-ball-competition-started-in-dvc/">निरसा:

डीवीसी में ऑल वैली वॉली बॉल प्रतियोगिता शुरू

जिला स्तरीय कमिटी का गठन अनिवार्य

कमिटी के गठन के लिए जिला स्तरीय कमिटी का गठन अनिवार्य है. जिला कमिटी गठन के लिए पूर्व मे गठित तदर्थ कमिटी अपने स्तर से कोष का संग्रहण और चयन प्रकिया को पूरा कर सूची प्रदेश को भेजेंगे. यह समिति छह माह तक कार्य करेंगी और सभी सदस्य सहयोग भी करेंगे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-cashew-sal-and-mahua-trees-laden-with-flowers-in-the-forests/">चाकुलिया

: जंगलों में फूलों से लद गये काजू, साल और महुआ के पेड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp