Search

चाईबासाः सेल प्रबंधन के खिलाफ गुवा खदान में बेमियादी बंदी 14 से

Ganesh Kumar

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुवा स्थित सेल की खदान में स्थानीय युवाओं का रोजगार छीनने व प्रबंधन की वादाखिलाफी के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है. सारंडा विकास समिति जामकुंडिया-दुईया, गंगदा पंचायत के बैनर तले ग्रामीण 14 जुलाई से गुवा खदान में अनिश्चितकालीन बंदी शुरू करेंगे. यह निर्णय समिति के अध्यक्ष व गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल की अध्यक्षता में हुई ग्रामसभा में लिया गया. ग्रामसभा में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर सेल गुवा प्रबंधन के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान किया.

मुखिया सुखराम सांडिल ने कहा कि सेल के गुवा खदान प्रबंधन ने ग्रामीणों के साथ वार्ता में सीएसआर के तहत आसपास के गांवों के 60 बेरोजगार युवकों को रोजगार देने व गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने क वादा किया था. पहले चरण में 20 युवकों को अस्थायी तौर पर ठेका मजदूर के रूप में खदान में काम मिला, लेकिन बाकी 40 युवकों को नजरअंदाज कर दिया गया. अब पहले से काम कर रहे 20 मजदूरों को भी बिना ठोस कारण बताए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इससे ग्रामीणों में भारी असंतोष है. गंगदा पंचायत के अंतर्गत आने वाली सेल की चिड़िया खदान के प्रबंधन पर भी ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मौके पर सारंडा विकास समिति के सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

Follow us on WhatsApp