: विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन, मेधावी छात्र हुए सम्मानित [caption id="attachment_385420" align="aligncenter" width="513"]
alt="" width="513" height="342" /> परिसदन में शामिल जिले के विभिन्न स्थानों के पदाधिकारी[/caption]
नियोजन नीति की मांग को लेकर होगा आंदोलन
पूर्व सांसद डीपी जामुदा, पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोगा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में अधिक से अधिक झारखंड आंदोलनकारियों को एक मंच पर लाया जाएगा. साथ ही संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. कहा गया कि झारखंड के व्यापक हित में खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति का निर्धारण व सीएनटी /एसपीटी एक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर आंदोलन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-farmers-worried-about-not-getting-enough-rain-demand-to-declare-ichagarh-as-a-dry-area/">चांडिल: पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसान चिंतित, ईचागढ़ को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग
21 अगस्त को चाईबासा आएंगे विधायक लोबिन व पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव
इस दौरान भाषा नीति को तत्काल निर्धारण करने के अलावा पांचवी अनुसूची तथा पेशा कानून को प्रभावी रूप से लागू करने पर जोर दिया गया. पूर्व विधायकों व सांसद ने बताया कि आगामी 21 अगस्त 2022 को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा की धरती पर विधायक लोबिन हेंब्रम, झारखंड सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने आने की सहमति दी है. बैठक में मुख्य रूप से सन्नी सिंकू, महेंद्र जामुदा, सुशील बरला, चंपाई बोयपाई, कोलंबस हांसदा, मंगल सरदार, रमेश जेराई, सनातन पिंगुवा, मंजीत हांसदा, बैद्यनाथ गोप, कंदर्प गोप, शीतल पूर्ति, शैली शैलेंद्र सिंकू एवं अन्य लोग उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-chain-snatched-from-woman-going-to-perform-jalabhishek-in-sidgora/">जमशेदपुर:सिदगोड़ा में जलाभिषेक करने जा रही महिला से चेन छिनतई [wpse_comments_template]

Leave a Comment