Search

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने की कार्रवाई, महिला कॉलेज में अब नहीं बनेगा परीक्षा केंद्र

Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने महिला कॉलेज पर कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र की सूची से उसका नाम हटा दिया है. अब वहां परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. 18 सितंबर से पीजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. अब इस कॉलेज में विश्वविद्यालय की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने केंद्र की सूची से ही महिला कॉलेज के नाम हटा दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में भारी लापरवाही पाए जाने के कारण इस तरह की कार्रवाई महिला कॉलेज पर की गई है. अब वहां परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. स्नातक व स्नातकोत्तर की कोई भी परीक्षा वहां आयोजित नहीं की जाएगी. परीक्षा केंद्र बनने से दोबारा कार्यों में लापरवाही होने की संभावनाएं हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोल्हन विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी की परीक्षा महत्वपूर्ण होती है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. जो कॉलेज लापरवाही करती है उस कॉलेज को जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि कॉलेज में परीक्षा के दौरान लापरवाही बरते की खबर शुभम संदेश अखबार और लगातार न्यूज में प्रमुखता से छपी थी. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/four-players-from-jharkhand-invited-for-national-camp-of-junior-indian-womens-hockey-team/">झारखंड

की चार खिलाड़ियों को जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए आमंत्रण

यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में पाई गई थी लापरवाही

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Chaibasa-Mahila-Ccollege-Bhavan-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> महिला कॉलेज चाईबासा में पिछले एक महीना से यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा चल रही थी. उसमें कॉलेज प्रशासन की ओर से भारी लापरवाही की गई. इस दौरान कॉलेज में प्रश्न पत्र तक लीक कर दिया गया था. साथ ही समय पर परीक्षा नहीं ली गई. इसके कारण कई विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. छात्र प्रतिनिधियों ने भी इस मामले को लेकर गंभीरता से परीक्षा नियंत्रक और कुलपति के पास पत्राचार किया. वहां इस तरह की समस्या यदि कॉलेज में हो रही है तो उस कॉलेज के प्रभारी और परीक्षा नियंत्रण पर अविलंब कार्रवाई की जाए. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cswr-organization-made-women-of-saranda-aware-about-cleanliness/">किरीबुरू

: सीएसडब्ल्यूआर संस्था ने सारंडा की महिलाओं को स्वच्छता को लेकर किया जागरूक

अब कोल्हन विश्वविद्यालय के 10 सेंटरों में ही होगी परीक्षा

कोल्हान विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग अब 10 सेंटरों पर ही परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा विभाग ने इसको लेकर आधिकारिक सूची भी जारी कर दी है. वैसे सेंटरों की सूची जारी की है जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, टाटा कॉलेज चाईबासा, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा, वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर, करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर, सिंहभूम कॉलेज चांडिल, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, काशी साहू कॉलेज सरायकेला, घाटशिला कॉलेज घाटशिला व बाहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा शामिल है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp